Wednesday 19 December 2012

चिदंबरम ने कहा, गुजरात में भी कांग्रेस ही जीती

नई दिल्ली/  देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल में तो जीती ही है साथ ही वो गुजरात में भी जीती है। गुजरात में मोदी 117 के आंकड़े को नहीं पार कर पाई है। जबकि कांग्रेस की पीछले बार की तुलना में इस बार सीटें बढ़ी हैं। इस वजह से गुजरात में भी कांग्रेस ही जीती है।


गौरतलब है कि गुजरात पर चिदंबरम के दिए बयान पर बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा है कि ये चिदंबर का ख्याली पुलाव है। उनकी पार्टी हिमाचल में हार की समीक्षा करेगी।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि मोदी हमको देश में क्यों नहीं हरा पा रहे हैं। हर का अपना चुनावी क्षेत्र होता है और वो अपने जनता को प्रभावित करता है और जीत जाता है। गुजरात के लिए हम समीक्षा करेंगे। राहुल गांधी टॉप नेतृत्व का हिस्सा हैं। मोदी बनाम राहुल के मामले में टॉप नेतृत्व निर्णय करेगा। एक सवाल के जवाब में खुर्शीद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मोदी की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 23:47 Kategori: