
उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज ही हमारी ताकत है। राहुल ने पूछा,`आखिर मुट्ठीभर लोगों के हाथों में ताकत क्यों है।` उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आर्थिक क्रांति का जनक बताया। राहुल ने कहा कि आरटीआई से लोगों को फायदा पहुंचा। राहुल ने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि खाद्य बिल एवं मनरेगा जैसी योजनाएं कांग्रेस की देन हैं।