Monday 17 December 2012

बूथ स्तरीय एजेंट बनाएगी कांग्रेस

बिहार/बक्सर/  : कांग्रेस पार्टी जिले के सभी बूथों पर एजेंट बनाएगी। इसका निर्णय रविवार को पुराना चौक स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्षों संभालेंगे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने की।

इस दौरान प्रदेश कमेटी का हवाला देते हुए श्री पांडेय ने कहा कि बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज की जाय। ताकि, सांगठनिक मतदाता सूची को सटीक व त्रुटि रहित बनाया जा सके। वहीं, पार्टी द्वारा 24 दिसंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में प्रस्तावित सम्मेलन में जिले से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए तैयारी करने की आवश्यकता बताई।

बैठक में विजय नारायण मिश्र, साधना पांडेय, सुरेन्द्र प्रसाद, जवाहरलाल दूबे, करुणानिधि दूबे, जनार्दन पांडेय, अशोक पांडेय, श्रीभगवान रजक, छोटे तिवारी, मदन मियां, उदय नारायण दूबे, हरदेव यादव, राजेन्द्र पांडेय, मो.खुर्शीद आलम, ए.पी.सिन्हा, धनजी पांडेय व मंटू उपाध्याय शामिल थे।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 04:00 Kategori: