Wednesday 19 December 2012

युवा कांग्रेस का चुनाव अगले माह : मोहन

बिहार/नवादा/ अखिल भारतीय युवक कांग्रेस की बूथ कमेटी, विधान सभा व लोक सभा कमेटी के गठन को ले चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नये साल के पहले माह में चुनाव कराया जायेगा। उक्त जानकारी नवादा लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी मोहन शर्मा ने दी है।

चुनाव को ले बुधवार को नवादा पहुंच श्रीशर्मा जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में चुनावी कार्यक्रम व प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर का चुनाव 2 से 10 जनवरी के बीच होगा। चुनाव दो दिनों तक चलेगा। विधान सभा चुनाव के लिये अलग से निर्वाची पदाधिकारी आयेंगे। चुनाव बूथ कमेटी में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष तथा तीन महासचिव का चुनाव होगा। 

बूथ कमेटी से निर्वाचित होने वाले ही विधानसभा और लोक सभा का चुनाव लडे़ंगे। चुनाव प्रत्येक दो साल पर आयोजित होता है। इसमें 18 से 35 वर्ष के ही उम्र के लोग ही वोटर हैं और इसी आयु के उम्मीदवार भी होंगे। श्रीशर्मा ने कहा कि 18 से 22 दिसम्बर तक सदस्यता फार्म की जांच होगी। उसके बाद मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इसबार जिले में 1160 नये सदस्य बनाये गये हैं। पुराने सदस्यों के सदस्यता की जांच भी की जायेगी।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 21:55 Kategori: