Tuesday 15 January 2013

हमने भी चूडियां नहीं पहन रखी,जरुरत पडी तो पाक को मुंहतोड जवाब देंगें


मथुरा/  केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री कुंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा है .हमने भी चूडियां नहीं पहन रखी हैं और जरूरत पडी तो पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देंगे। श्री सिंह ने आज यहां शहीद हेमराज के गांव शेरपुर खैरार में उनके परिजनों को सांत्वना देने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ है और केन्द्र सरकार ने शहीद परिवार की उपेक्षा नहीं की है। हकीकत यह है कि केन्द्र सरकार ने ही सीमा से शव को गांव भिजवाया था तथा शव को पूरे मान सम्मान से एलओसी से लाया गया था।


उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी. प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह. रक्षा मंत्री ए के एंटनी एवं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के लिए कठोर कार्रवाई व जवाब के लिए अनुरोध करेंगे।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन. संप्रग. अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर आज आये केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नेता कांग्रेस विधानमण्डल दल विधायक प्रदीप माथुर ने शहीद के गांव शेरनगर .खैरार. पहुंचंकर शहीद के परिवार से संवेदना व्यक्त की।

श्री सिंह ने इस अवसर पर शहीद हेमराज के परिवार को सांत्वना देते हुए घोषणा की कि केन्द्र सरकार की ओर से 41 लाख रपये और जम्मू कश्मीर सरकार कीओर से पांच लाख रपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की ओर से शहीद के परिवार को सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा1 शहीद हेमराज को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और शहीद के परिवार के दो लोगों को सरकारी नौकरी के साथ परिवार को गैस एजेन्सी अथवा पेट्रोल पम्प जिसके लिए शहीद का परिवार आवेदन करेगा वह दिलाने का प्रयास किया जाएगा1 शहीद के परिवार को पूरी पेंशन भी प्रदान की जाएगी।
रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि शहीद हेमराज की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता और न ही उनकी शहादत बेकार जाएगी1
शहीद हेमराज को तो वापस नहीं लाया जा सकता परन्तु केन्द्र सरकार शहीद के परिवार के साथ है1
उनका कहना था कि शहीद की मृत्यु पर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक सेना के सभी लोग दुखी हैं तथा उन्हें शहीद के परिवार के प्रति हमदर्दी है1 उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति के लिए फौज तैयार है।

नेता कांग्रेस विधानमण्डल दल प्रदीप माथुर ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक दोनों शहीद की शहादत पर गर्व करता है किन्तु पाकिस्तान के इस अमानवीय कृत्य ने देश के प्रत्येक नागरिक को झकझोर दिया है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:58 Kategori: