Friday 4 January 2013

कर्नाटक में कांग्रेस ने लोकायुक्त कानून में संशोधन की मांग की

बेंगलुरु/ गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखने के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी सरकार से लोकायुक्त कानून में संशोधन करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज से मौजूदा कानून को संशोधित करने की अपील की है।


मौजूदा लोकायुक्त कानून के तहत राज्यपाल सरकार की सलाह पर लोकायुक्त की नियुक्ति करेंगे। कर्नाटक में लोकायुक्त का पद सितंबर 2011 के बाद से खाली है। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज शिवराज पाटिल को नियमों का उल्लंघन कर आवासीय स्थल पाने के आरोपों में पद छोड़ना पड़ा था। परमेश्वर ने मांग की कि सरकार अगर इस मुद्दे पर गंभीर है तो राज्यपाल से प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति करने का आग्रह करे। उन्होंने कानून में बदलाव लाने के लिए अध्यादेश लाए जाने की भी मांग की।


ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 00:06 Kategori: