Thursday 3 January 2013

‘कांग्रेस आलाकमान तय करेगा पीएम उम्मीवार’

नई दिल्ली/ द्रमुक द्वारा पी. चिदंबरम को प्रधानमंत्री पद का संभाव्य उम्मीदवार बताये जाने के मद्देनजर कांग्रेस ने बुधवारको कहा कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस आलाकमान पार्टी के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का निर्णय करेगा।


पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी में प्रधानमंत्री बनने योग्य अनेक नेता हैं लेकिन फैसला नवनियुक्त सांसदों और कांग्रेस आलाकमान द्वारा किया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, अल्वी ने कहा कि राहुल कांग्रेस पार्टी के नेता, हम सभी के नेता और देश के नेता हैं। वह आलाकमान हैं और हम सब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में 2014 का चुनाव लड़ेंगे। पार्टी अब तक इस सवाल को टालती रही है कि क्या चिदम्बरम को अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना रहा है कि जब समय आयेगा तो आपको पता चल जायेगा कि हमारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है।

राशिद अल्वी ने इस सवाल को भी टाल दिया कि 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस के संभावित सहयोगी कौन होंगे । उन्होंने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है। उनसे यह पूछा गया था कि क्या कांग्रेस अन्नाद्रमुक के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर दुखी है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 07:51 Kategori: