Friday 14 December 2012

किसी व्य​क्ति की नहीं, गुजरातियों की सरकार बनाओ': राहुल गांधी

अहमदाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभाओं में नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में एक ही व्यक्ति की आवाज सुनी जाती है। गुजरात में गरीबों और आम आदमी की आवाज सुनाई ही नहीं पड़ती। एक व्यक्ति बोलता है और सब सुनते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि अब गुजरात में गुजरातियों की सरकार बनाओ, किसी एक व्यक्ति की नहीं।

गुजरात विधानसभा के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 17 दिसंबर को होना है। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अखिल भारतीय कांग्रस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी ने पालनपुर, भिलोड़ा और झालोद की सभाओं को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा 'गांधीजी कहते थे कि लोकतंत्र में राजनेता ऐसे होना चाहिए जो गरीब, अमीर, युवा और महिला—इन तमाम समूहों और वर्गों सबकी आवाज सुने, परंतु गुजरात में आपकी आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की आवाज दबाई जा रही है। गुजरात में एक व्यक्ति ने ही सब कुछ किया है, ऐसी छवि बना दी गई है।

राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी, गुजरात का इतिहास हैं। गांधी कहते थे कि तमाम लोगों को साथ लेकर चलो, सबकी आवाज सुनो पर यहां तो एक व्यक्ति की आवाज सुनाई पड़ती है। गुजरात में आम आदमी की आवाज दबाई जा रही है। यहां तो केवल एक आदमी ही विकास कर रहा है, यह माना जा रहा है। यहां इस व्यक्ति के पहले जैसे कुछ हुआ ही नहीं, ऐसी बातें की जा रही है। सेम पित्रोदा जैसा एक व्यक्ति गुजरात से निकला उसने देश को मोबाइल, इन्फारमेशन टेक्नॉलॉजी दी पर यहां तो एक व्यक्ति ने ही सब किया है, गुजरात की जनता ने कुछ किया ही नहीं, ऐसा कहा जा रहा है।

मात्र, एक व्यक्ति के कारण गुजरात आगे बढ़ रहा है, ऐसा दावा किया जाता है। इस गुजरात की मेहनतकश जनता ने अमेरिका के विकास में, बेल्जियम सहित अनेक देशों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गुजरात की बहनों ने देश को 'अमूल' दिया है तो भी यहां कहा जाता है यह सब एक ही व्यक्ति ने किया है। यह एक व्यक्ति कभी गलती नहीं करता, बाकी तमाम गुजराती गलती करते हैं। गुजरात को एक ही व्यक्ति चलाता है, ऐसी इमेज बना दी गई है।

'भाजपा के लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं पर देश को आरटीआई जैसा क्रांतिकारी कानून कांग्रेस ने दिया। आम आदमी अपनी सरकार से सवाल कर सकता है, यह ताकत हमने दी। गुजरात सरकार तो किसी सवाल का जवाब ही नहीं देना चाहती, क्योंकि यहां एक व्यक्ति ही जवाब देता है। इस कारण आरटीआई की 14 हजार अर्जियां पेंडिंग पड़ी हैं। आरटीआई यूपी और बिहार में चलता है पर गुजरात में नहीं चलता। लोकपाल की बात करते हैं पर गुजरात में आठ साल से लोकायुक्त चुना नहीं जाता। गुजरात में 20 दिन भी विधानसभा नहीं चलती। आदिवासियों को जमीन देकर उनका हक देने को कहा है पर यहां एक व्यक्ति लाखों आदिवासियों को जमीन नहीं देना चाहता।

'जय भवानी,भाजपा जवानी' के नारे गूंजे


राहुल गांधी ने कहा कि किसी देश-राज्य के विकास में किसी एक व्यक्ति की भूमिका नहीं होती। व्यक्ति कभी बड़ा होता ही नहीं, जनता का मत बढ़ा होता है। गुजरात ने देश—दुनिया को गांधी विचारधारा दी। तभी सभा के मंच के समीप मौजूद लोगों ने कहा कि हम इस बार मोदी को घर का रास्ता दिखा देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि तुम्हारी आवाज सुने, ऐसी सरकार बनाओ तब लोगों ने 'जय भवानी, भाजपा जवानी' के नारे लगाकर गगन गूंजा दिया।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 00:12 Kategori: