Saturday 27 October 2012

जीत के लिए काम का तरीका बदलें कांग्रेस: भट्टल


जालंधर: पंजाब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल ने आज यहां कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सूबे में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख को अपना काम-काज करने का तरीका बदलना होगा.


धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने आयी पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं का सम्मान सबसे अधिक जरुरी है. उन्हें यह महसूस कराना होगा. कार्यकर्ताओं के बीच जाने के लिए प्रदेश प्रमुख को काम-काज करने का अपना तरीका बदलना होगा, तभी पार्टी आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी.’’ कैप्टन अमरिंदर सिंह को पद से हटाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह इस पद पर बने रहें. इसमें कोई बात नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह से कोई भी कार्यकर्ता जब चाहे मिल सकता था.

कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के लिए कैप्टन साहब को भी बेअंत सिंह के तरीके से काम करना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है. उनकी राय नहीं ली जाती है. पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के समक्ष भी कार्यकर्ताओं यही बात रखी. इसलिए जरुरी है कि प्रदेश अध्यक्ष काम करने के दौरान कार्यकर्ताओं को भरोसे में ले.’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पार्टी महासचिव राहुल गांधी को कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दिया है. पंजाब की रणनीति बनाते समय पार्टी जरुर उनको अहमियत देगी. राहुल के दौरे से कार्यकर्ताओं में एक विश्वास पैदा हुआ है और इसका असर चुनाव में भी दिखेगा.

भट्टल ने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं का यह अहसास दिलाना होगा कि वह भी पार्टी का हिस्सा हैं. तभी पार्टी जमीनी स्तर पर आगे बढेगी. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष तक कार्यकर्ताओं की पहुंच जरुरी है. विधानसभा चुनाव में हार के प्रमुख कारणों में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी रही है.’’ एक अन्य सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘इस साल के शुरु में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ गलतियां हुईं. इनमें टिकट वितरण, बागियों को नहीं मनाना, अति आत्मविश्वास एवं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा प्रमुख कारण है.’’प्रदेश की अकाली भाजपा सरकार को ‘खरीदी हुई सरकार’ करार देते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘लोग असल में कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहते थे. लेकिन अकाली भाजपा के लोगों ने पैसे और बाहुबल के जोर पर सत्ता ले ली और प्रदेश की मौजूदा सरकार के संरक्षण में अपराधी विभिन्न वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.’’

कानून व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सूबे में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. अपराधी खुलेआम और बेखौफ होकर घूम रहे हैं. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अपना काम करने की बजाय राजनेताओं की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. यह अच्छा होगा पुलिस प्रमुख अपना काम करें और बोलने का काम मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री करें.’’

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 15:00 Kategori: