Saturday 27 October 2012

कांग्रेस में विलय हो जाएगी तेलंगाना राष्ट्र समिति

तेलंगाना राष्ट्र समिति के कांग्रेस में विलय की बातचीत लगभग तय हो गई है। टीआरएस के नेता के चंद्रशेखर राव की कांग्रेस के आला नेताओं से बातचीत हुई है। कांग्रेस की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले अलग तेलंगाना राज्य की घोषणा हो सकती है।

इस बारे में अंतिम फैसला होने के बाद चंद्रशेखर राव अपनी पार्टी टीआरएस का विलय कांग्रेस में कर देंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने उन्हें कहा है कि उनके लिए कैबिनेट में एक जगह खाली रखी जाएगी। अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के बाद वे मंत्री बनेंगे। कांग्रेस के साथ अपनी इस करीबी के कारण राव तेलंगाना की लड़ाई में अलग-थलग पड़े हैं। 

तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने अपने नए नेता को आगे किया है। दूसरी ओर तेलंगाना इलाके के कांग्रेस नेताओं को भी चंद्रशेखर राव को लेकर चिंता हुई है। उन्हें लग रहा है कि राव के कांग्रेस में आने से उनका असर कम होगा। लेकिन कांग्रेस की आंध्र प्रदेश की रणनीति में चिरंजीवी और चंद्रशेखर राव का अहम स्थान है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 01:44 Kategori: