Saturday 27 October 2012

वोट बैंक की राजनीति नहीं करती कांग्रेस:गोगोई

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया है कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि यह आरोप कांग्रेस के खिलाफ भ्रामक प्रचार है।

गोगोई ने कहा कि ऊपरी असम में हम 1952 से चुनाव जीतते रहे हैं। ऐसे में पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाना सरासर गलत बात है। गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में गोगोई ने कहा कि अवैध घुसपैठियों को लेकर उनकी सरकार ने पिछले हफ्ते ही श्वेतपत्र जारी किया है। इसमें अवैध घुसपैठ की समस्या से निपटने का तरीका रोडमैप द्वारा विस्तार से बताया गया है।

गोगोई ने कहा कि अवैध घुसपैठ प्रदेश की सबसे बड़ी और जटिल समस्या नहीं है, इस बात के लिए भाजपा और एजीपी ने मेरी आलोचना की है। मैने यह बात कही है इसमें क्या गलत है? उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हम अवैध घुसपैठ को लेकर गंभीर नहीं हैं।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 01:32 Kategori: