Wednesday 7 November 2012

4 नवंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में राहुल गांधीजी द्वारा दिया गया मूल भाषण

सोनिया गांधी जी, प्रधानमंत्रीजी, जे पी अग्र वाल जी, शीला दीक्षित जी, वीरेंद्र​सिंह जी, मोतीलाल वोराजी,अहमद पटेलजी, जनार्दन वेद जी, आस्कर फर्नांडीसजी, भाईयों और बहन कां ग्रेस पार्टी के हमारे सब कार्यकर्ता, आपका यहां बहुत-बहुत स्वागत, नमस्कार।

2004 में जब हमारी सरकार बनी थी, हमने हिंदुस्तान की जनता से एक वादा ​किया था। कहा था कि आम आदमी की आवाज़ दिल्ली में सुनाई देगी। जो भी हम करेंगे, आम आदमी के ​लिए करेंगे,गरीबों के लिए करेंगे, ​पिछड़ों के लिए करेंगे। 8 साल से हम सरकार में हैं , और हमने बड़े बड़े काम करके ​दिखाए।

दुनिया का सबसे बड़ा रोजगार का प्रोग्राम, मनरेगा, हमने इस देश के मजदूर को दिया। करोड़ों लोगों, को रोजगार ​दिया, फायदा पहुंचाया।

विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं , मगर हमने हिंदुस्तान को  जनता को आरटीआई ​दिया, ​जिसके माध्यम से कोई भी, अपनी सरकार के बारे में कोई भी सवाल पूछ सकता है। और अगर भ्रष्टाचार के खलाफ कुछ हो रहा है, तो आरटीआई के माध्यम से हो रहा है। आम आदमी को आरटीआई से फायदा मिला है, हमने औजार ​दिया है। किसानों के लिए, आप जानते हैं, हमने कर्जा माफ करके ​दिखाया। हजारों करोड़ रुपये किसानों को वापिस दिए,बैंक के  दरवाजे उनके लिए खोले, मनमोहन सिंह ने खोले।

और जब भी हमने यह काम किया, विपक्ष ने समर्थन नहीं दिया। खड़े हो गए हमारे सामने, ​विरोध किया,​बिना सोचे विरोध किया।

आने वाले समय में हम आम आदमी के लिए और काम करने वाले हैं। भोजन का अधिकार का ​बिल तैयार है, उसको हम पार्लियामेंट में रखने वाले हैं । और पूरे हिंदुस्तान के गरीब को, भोजन देने वाले हैं।

जो आधी रोटी खाता है, उसको हम पूरा पेट-भर खाना देंगे।
भट्टा परसौल में, जमीन अधिग्रहण बिल की बात हुई थी, गरीब लोगों से जमीन छीनी जाती है, कोई सवाल नहीं पूछता। हमने सवाल पूछा, कां ग्रेस पार्टी ने सवाल पूछा, और अब हम बिल लाने वाले हैं, पार्लियामेंट हाउस में, जिससे करोड़ों लोगों को, किसानों को फायदा होगा। सही दाम मिलेगा।

लोकपाल की बात उठी, हम ​बिल लाए, और ​विपक्ष के लोगों ने राज्य सभा में उस बल को हराया। और हंस रहे थे वो उस दिन, खुश थे, जस ​दिन लोकपाल ​बिल को वहां हराया गया था। मगर हम ​फिर से लांएगे, और उस बल को पास करांएगे। आप देखना।

और दिल्ली में हैं तो दिल्ली के बारे में कह देता हूं , शीला जी बैठीं हैं, जेपी अग्र वालजी बैठे हैं आप सब बैठे हैं, दिल्ली को हमने बदल डाला है। दिल्ली को पहचाना ही नहीं जाता है आज, जो पहले दिल्ली हुआ करती थी, वो आज दिल्ली नहीं है, सड़कें हैं , infrastructure हैं,प्रगति हमने करके दिखाई है और शीला जी का मैं धन्यवाद करना चाहता हूं।

Economic situation पर मनमोहनसिंहजी बोलेंगे, और वो आपको समझांएगे कि हमारे सामने क्या समस्याएं हैं , मगर मैं आपको और बात बताना चाहता हूं, और यह बात मैं आपको बहुत देर से बताना चाह रहा हूं , ​दिल की बात। सालों से मैं इस राजनीतिक सिस्टम को देख रहा हूं ,8 साल हो गए, अं दर से राजनीतिक सिस्टम को देखा है मैंने।

आपके पास आया हूं ,किसानों के पास गया हूं, मजदूरों के पास गया हूं, युवाओं के पास गया हूं और आप सब से बात की है और थोड़ी सी समझ सिस्टम के बारे में मुझे आई है । हमारे सामने सबसे बडी समस्या हमारा राजनीतिक सिस्टम है , और यह जो सिस्टम है, इसमें सबसे बडी कमी यह है,कि आम आदमी के लिए यह सिस्टम बंद है, कमजोर के लिए यह सिस्टम बंद है ।

इसके दरवाजे बंद पड़े हुए हैं , और आम आदमी इसका नतीजा हर रोज सहता है, जब आप राशन कार्ड लेने जाते हो, और आपको भगा दिया जाता है तो बंद सिस्टम की चोट आपको लगती है। जब आप ​किसी सरकारी आफिस में जाते हो, काम करवाना चाहते हो और आपको बाहर भगा ​दिया जाता है तो बंद सिस्टम आपको ठोकर मारता है ।

जब कोई बच्चा स्कूल जाना चाहता है, देश के लिए रोजगार चाहता है, बंद सिस्टम उसको ठोकर मारता है। दे खए, राजनीतक पार्टियों के दरवाजे आम आदमी के लिए बंद पड़े हुए हैं। युवा सपना देखता है,
आसमान की और देखता है, बडे-बड़े सपने देखता है और हमारा सिस्टम उसको ठोकर मारकर ज़मीन पर गिरा देता है।
 
और यह सिर्फ एक युवाओं के साथ नहीं होता है, यह पूरे ​हिदुस्तान के साथ होता है, हर रोज़ होता है ।
और आप सब इस बात को बहुत अच्छी तरह जानते हो, और यह सिस्टम आपको ठोकर मारता रहता है ।
सिस्टम के दरवाजे बंद हैं और वह लोग, जो सिस्टम को चलाते हैं एक दूसरे पर पत्थर मारते हैं।
 
जो सच्चा सवाल है, सिस्टम को खोलने का सवाल है, राजनीतिक पार्टियों को खोलने का सवाल है, वो यह लोग नहीं पूछते। भ्रष्टाचार की बात जरूर उठाई विपक्ष ने, पर सिस्टम को बदलने की आवाज़ उठाई ? किसी एक ​विपक्ष के नेता ने यह बोला भईया यहां सिस्टम में खराबी है, सिस्टम को बदलना है।
 
मुझे नहीं सुनाई दिया, एक बार नहीं सुनाई ​दिया,कभी नहीं सुनाई दिया,और अगर एक कमी है तो यह है कि राजनीति में आम आदमी की आवाज़ नहीं पहुंच रही है । और आज आम आदमी घूमता रहा है, ठोकर खाता रहता है । प्रोग्राम हमने जरुर दिए और बहुत फायदा हुआ, मगर सच्ची बात यह है ​कि जब तक आम युवा, राजनी​तिक सिस्टम में नहीं आएगा, जब तक हर जात का युवा, कमजोर युवा, राजनीतिक सिस्टम में नहीं आएगा, तब तक यह देश नहीं बदल सकता। विरोध करने से कुछ नहीं होता, रास्ता ​दिखाने से होता है और आज अगर ​किसी ने रास्ता दिखाया है, तो मनमोहन सिंहजी ने दिखाया है,सोनियाजी ने दिखाया है, और कांग्रेस पार्टी ने दिखाया है।
दे खए मैं भविष्य की बात करना चाहता हूं और कांग्रेस पार्टी के बारे में भी कहना चाहता हूं कि हमें अपने दरवाजे खोलने हैं, बंद दरवाजे खोलने हैं, युवा के लिए दरवाजे खोलने हैं और हमारा जो कार्यकर्ता है, जो आज यहां लाखों, में आया है, उसकी आवाज़ सुननी है। उसकी बात सुननी है और समझनी है, और उसको आगे करना है, क्योंकि यही हमारी रीढ़ की हड्डी है, यह हमें रास्ता दिखाती है और इसको हमें सामने करना है ।

जबतक हम कांग्रेस पार्टी को बदलेंगे नहीं, जब तक हम कांग्रेस पार्टी के दरवाजे नहीं खोलेंगे, तब तक यह देश आगे नहीं बढ़ सकता। यह बाकी लोग नहीं कर सकते, इस काम को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। बाकी लोग विरोध कर सकते हैं? , मगर रास्ता  नहीं दिखा सकते।

हमने रास्ता दिखाया है , हरित क्रांति किसने की, बताओ किसने की, कांग्रेस पार्टी ने की, कम्प्यूटर कौन लाया, कांग्रेस पार्टी लाई, liberalization किसने किया, कांग्रेस पार्टी ने किया, राजनीतिक सिस्टम को कौन बदलेगा, कांग्रेस पार्टी बदलेगी।

100 साल से ज्यादा हो गए, गांधीजी ने लड़ाई शुरु की, गांधीजी हिंदुस्तान आए, कांग्रेस पार्टी बंद थी, 10-15 लोग थे कांग्रेस पार्टी में। कांग्रेस पार्टी के दरवाजे गांधीजी ने खोले, और हिंदुस्तान की आवाज़ कांग्रेस पार्टी में डाली। और ​जिस दिन हिंदुस्तान की आवाज कांग्रेस पार्टी में आई, उस दिन अंग्रेजों, ने हाथ जोड़े और वो वा पस इंग्लेंड चले गए।

वही हमने करना है,हिंदंुस्तान की आवाज़ को कांग्रेस पार्टी में लाना है, हिंदुस्तान के कमजोर, गरीब लोग, की आवाज़ को इस संगठन में लाना है, कांग्रेस पार्टी के वर्कर की आवाज़ को सुनना है, युवाओं को आगे बढ़ाना है, और अगर हमने यह काम किया, तो राजनीतिक सिस्टम बदलेगा, देश बदलेगा, और प्रगति होगी, इसको कोई नहीं रोक सकता।

मैं कांग्रेस पार्टी को अच्छी तरह जानता हूं । और हमारे जो नेता बैठे हैं ,सीनियर नेता बैठे हैं, युवा बैठे हैं , जो अभी मं त्री बने हैं? युवा बैठे हैं,आप लोग बदलाव चाहते हो। आप लोग सिस्टम से तंग हो, और आप लोगों के साथ मैं खड़ा हूं, युवा हिंदुस्तान का खड़ा हुआ है  और हम एक साथ मिलकर, हिंदुस्तान को रास्ता दिखाएंगे,राजनीतिक सिस्टम को बदल कर दिखाएंगे, और जो हमारे बच्चों के, युवाओं के सपने हैं, उनको एक बार फिर आसमान में पहुंचाएंगे।

विपक्ष के लोग सिर्फ नेगेटिव बात करते हैं, चाहें हम कुछ भी कह दें विपक्ष के लोग खड़े हो जाएंगे और कहेंगे गलत कहा।

पहले FDI की बात BJP ने शुरु की थी। कमजोर ​बिल था, हम मजबूत बिल लाए,पार्लियामेंट में रखा, एकदम खड़े हो गए और बोले नहीं FDI से किसान को नुकसान होगा। अभी हिमांचल प्रदेश गया वहां कहते हैं, नाई को कह दिया भईया तुम्हारी दुकानें बंद हो जांएगी। झूठ, कुछ लेना देना नहीं है, मगर कह दिया, बता दिया।

FDI से किसान को फायदा होगा, cold storage किसान के पास जाकर लगेगा, Food Processing Plant किसान के पास जा कर लगेगा, और किसान, जो हमारी रीढ की हड्डी है,वो खड़ा होगा। और हम खड़ा कर के दिखाएंगे।
हिंदुस्तान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, पूर दुनिया देख रही है हिंदुस्तान को। दुनिया कह रही है हिंदुस्तान खड़ा हो रहा है, positive माहौल है, और यहां पर,सिर्फ विरोध का काम,बिना सोचे, बिना समझे,विरोध का काम। चाहे जो भी नुकसान हो जाए,किसानों का नुकसान हो जाए, मज़दूर का नुकसान हो जाए, युवाओं का नुकसान हो जाए, विरोध का काम।

हम भी विपक्ष में थे, कारगील की लड़ाई हुई, हम सब खड़े हो गए,समर्थन दिया। एक साथ खडे हुए, वाजपेयी जी को कहा, आप करिए जो करना है, हम खड़े हैं आपके साथ। देश का फायदा होता है, कांग्रेस पार्टी खड़ी होती है, चाहे हमारी सरकार हो न हो, क्योंकि हम देश का ​हित चाहते हैं, युवाओं का हित चाहते हैं।

यहां हम इस देश को बदलने आएं है,प्रग​ति लाने आए हैं और आप इस बात का सबूत हो, कि आप दूर-दूर से आए, हम यहां गरीबों के लिए हैं, पिछडे लोगों के लिए है, कमजोर लोगों के लिए है। मगर हमें यह भी मालूम है कि अगर गरीब लोगों को आगे बढाना है तो liberalization की जरूरत है, economic reforms की जरुरत है और प्रगति की जरुरत है।
क्योंकि जब हमारे बिजनेस चलेंगे, जब प्रगति होगी, तो किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, प्रोग्राम होंगे, अगर प्रगति नहीं होगी तो प्रोग्राम नहीं होंगे, हम इस बात को बहुत अच्छी तरह जानते हैं , और हम दोनों चीज़ों को लेकर चलते हैं ।

हिंदुस्तान खड़ा होगा, पूरी दुनिया इस बात को पहचानेगी, हमारा युवा हिंदुस्तान को नहीं, पूरी दुनिया को रास्ता दिखाएगा, और कां ग्रेस पार्टी उस युवा को राजनीतिक system में जगह देगी। उसको वो औजार देगी, ​जिससे वो यह काम पूरा कर सके ।

आप सब दूर-दूर से आए, इसके लिए बहुत-बहुत ध न्यवाद, नमस्कार, जय हिंद।।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 08:16 Kategori: