Wednesday 7 November 2012

माननीय सोनिया गांधी ने किया रेलकोच फेक्ट्री का शिलान्यास

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष माननीय सोनिया गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में रेल कोच फैक्टरी के शिलान्यास के वक्त कुछ लोगों ने तरह-तरह की अफवाहें फैलायी थीं लेकिन रेल मंत्रालय ने उन्हें गलत साबित करते हुए बहुत कम समय में इस कारखाने को तैयार कर दिया।

माननीय सोनिया गांधी ने रायबरेली के लालगंज स्थित रेल कोच फैक्टरी में सबसे पहले निर्मित 20 बोगियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां एक बात का जिR करना चाहूंगी कि जनवरी 2009 में जब इस फैक्टरी का शिलान्यास किया गया था तो कुछ लोगों ने तमाम अफवाहें फैलायी थीं लेकिन इस फैक्टरी का निर्माण कार्य बहुत कम समय में पूरा कर लिया गया। इसके लिये रेल मंत्रालय बधाई का पात्र है।

गौरतलब है कि माननीय सोनिया गांधी ने जनवरी 2009 में लोकसभा चुनाव से ऎन पहले लालगंज में रेल कोच फैक्टरी का शिलान्यास किया था। उस वक्त राज्य की मायावती सरकार ने इसे चुनावी फायदा लेने का हथकंडा करार दिया था। सोनिया ने बताया कि इस फैक्टरी के निर्माण पर कुल 2700 करोड रूपए खर्च होने हैं जिनमें से अब तक 800 करोड रूपए व्यय किये जा चुके हैं।

माननीय सोनिया गांधी कहा कि मुझे खुशी है कि इस फैक्टरी के निर्माण के लिये जिन किसानों की जमीन ली गयी थी उन्हें रोजगार दिया जा रहा है।  इस फैक्टरी के निर्माण के बाद उसके आसपास कर्मचारियों के आवासीय भवन तथा दुकानें बनने से अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा। माननीय सोनिया गांधी ने इस कारखाने के लिये अपनी जमीनें देने वाले 14 किसानों को इस मौके पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 07:38 Kategori: