Saturday 17 November 2012

राहुल कांग्रेस के तेंदुलकर हैं: खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा है कि खेलों की तरह राजनीति में भी सफलता-विफलता का सिलसिला चलता रहता है.

खुर्शीद ने अगले लोकसभा के लिए राहुल गांधी को अहम जिम्मेदारी सौंपे जाने के बारे में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीति भी खेलों की तरह होती है जहां कभी सफलता मिलती है, तो कभी विफलता.

गांधी के नेतृत्व में पार्टी को अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तेंदुलकर के जल्द आउट हो जाने पर क्या यह कहा जाता है कि वह अच्छे खिलाड़ी नहीं रहे.

उन्होंने कहा कि राजनीति में भी क्रिकेट की तरह किसी पारी में ज्यादा रन बनते हैं, तो किसी पारी में अधिक विकेट लिए जाते हैं. किसी पारी में कोई सफल होता है तो किसी पारी में विफल. राहुल गांधी कांग्रेस का चेहरा रहे हैं तथा उनका करिश्मा कम नहीं हुआ है.

गांधी को नई जिम्मेदारी दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना का जवाब देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा को अपनी अंतर्कलह पर ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस कैसे चलेगी और कौन चलाएगा इस पर उसे चिंता करने की बजाय इसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर छोड़ देना चाहिए.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:45 Kategori: