Wednesday 21 November 2012

कसाब को फांसी सीमा पार के आतंकवाद को भारत का माकूल जवाब: भूरिया

भोपाल। 26 नवम्बर 2008 को हुए मुम्बई ब्लास्ट के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब को आज सुबह पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी जाने का स्वागत करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि कसाब को फांसी दी जाना पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमा पार के आतंकवाद को भारत का माकूल जवाब है। श्री भूरिया ने कहा है कि भारत सरकार की इस ऐतिहासिक कार्यवाही ने आतंकी गतिविधियों के साथ मजबूती से निपटने के देश के संकल्प की पुष्टि हुई है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 07:18 Kategori: