नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली में हुए गैंगरेप के अपराधियों को कड़े दंड और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि छात्रा के साथ हुई दर्दनाक घटना के विरोध में उपजे आक्रोश को वह सही और जायज मानते है। उन्होंने कहा कि वह तीन बेटियों के पिता है और इस दर्द को वह भी समझ सकते है, लेकिन इस समय सबसे बड़ी जरूरत शांति और संयम बनाए रखने की है।
पीएम ने लोगों से शांति और संयम रखने की अपील की
उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दिशा में जो कदम उठाए जा रहे है उनकी जानकारी गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे दे चुके है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जो भी कदम और प्रक्रिया अपनाई जाएगी सरकार उसकी लोगों को लगातार जानकारी देती रहेंगी।