Wednesday 19 December 2012

अविश्वास प्रस्ताव फेल

फरीदाबाद/ जिला परिषद की चेयरपर्सन योगिता भाटी के खिलाफ पिछले 15 दिनों से चल रही गहमागहमी को आज उस समय विराम लग गया, जब इनैलो द्वारा उनके खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से फेल साबित हुआ।


जिला उपायुक्त कार्यालय में जिला उपायुक्त डा. बलराज सिंह मोर एवं ए.डी.सी. प्रदीप गोदारा के सामने आज जिला परिषद के अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग हुई, जिसमें केवल 4 सदस्य ही उपलब्ध हुए, जबकि इनैलो द्वारा जिला परिषद की चेयरपर्सन के खिलाफ 8 मेम्बरों द्वारा अविश्वास पेश करने का दावा किया जा रहा था। अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में पहुंचने वाले 4 मेम्बरों में बाला चंदीला, नाहर सिंह चौहान, अख्तर हुसैन व सुरेश कुमारी शामिल थे जबकि चेयरपर्सन योगिता भाटी के पक्ष में सुशील नागर, राजकुमारी, भगत सिंह, बृजलाल, देवेन्द्र नागर व स्वयं योगिता शामिल रहे।

15 दिन से चल रहा कयासों का दौर थमा


इस प्रकार पिछले 15 दिनों से जिला परिषद चेयरपर्सन को लेकर लगाए जा रहे कयासों का दौर खत्म हो गया और अब योगिता भाटी ही इस पद पर बनी रहेगी। आज जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुबीर तेवतिया, कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप के पुत्र विजय प्रताप व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने अपने-अपने सदस्यों को साथ रखकर कांग्रेस पार्टी की एकता को बनाए रखने का काम किया। इन तीनों नेताओं ने अपने प्रयासों से कांग्रेसी चेयरपर्सन के पद को कायम रखा और कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मजबूत करने का काम किया।
कांग्रेसियों ने खत्म किए गिले-शिकवे

एक बार फिर विपक्षी दल इनैलो को मुंह की खानी पड़ी। इस मौके पर विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि कुछ मेम्बरों के अंदर आपस में खींचतान हो गई थी जो कि अब खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि कई बार आपस में कुछ बातें हो जाती है, जो परिवार में होना स्वाभाविक है परंतु अब सभी गिले- शिकवे खत्म हो गए हैं और योगिता भाटी ही जिला परिषद की चेयरपर्सन बनी रहेगी। इस मौके वरिष्ठ कांग्रेसी ने ललित नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है और कई बार परिवार के सदस्यों में थोड़ी बहुत नाराजगी हो जाती है, उन्होंने कहा कि परिषद के 6 मैंबर कांग्रेस पार्टी के साथ है और सभी की आस्था मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा में है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप के पुत्र विजय प्रताप ने कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्य कांग्रेस पार्टी के साथ है और सभी एकजुट होकर आगे विकास कार्य करेंगे। जिला परिषद की चेयरपर्सन योगिता भाटी ने इसे सबकी जीत बताते हुए कहा कि परिषद के सभी सदस्य मिलकर आगे फरीदाबाद के विकास में अग्रसर भूमिका निभाकर जिले को विकास के मामले में अव्वल बनाएंगे। इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष देवेन्द्र नागर, जिला महासचिव सुरेंद्र बोहरा, रत्नपाल सरपंच, चेयरमैन पति मुकेश भाटी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 23:43 Kategori: