Tuesday 4 December 2012

गुजराती किसान...सावधान भाजपा, आरएसएस, मोदी सब धोखेबाज

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी निगरानी समिति प्रभारी एवं पूर्व गृहमंत्री केप्टन जयपालसिंह ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जारी घोषणा-संकल्प पत्र को झूठे प्रचार का धोखा-पत्र करार दिया है।

श्री सिंह ने गुजरात के गरीब, किसान नौजवानों और महिलाओं को आगाह किया कि ठीक इसी प्रकार मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेशवासियों से पिछली बार धोखा किया था, किसानों की कर्ज माफी को संकल्प-पत्र में घोषणा कर 2009 में दुबारा सरकार बना ली किंतु सरकार बनते ही मुकर गए।

आज 4 वर्ष बाद भी सभी वादे रद्दी की टोकरी में है। कांग्रेस द्वारा केंद्र से जारी योजनाओं का नाम बदलकर झूठे प्रचार में अरबों रूपए बर्बाद करने के साथ इन योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार ही भाजपा और आरएसएस की असली पहचान बनती जा रही है।
गुजरात चुनाव-2012 के संकल्प-घोषणा पत्र में मोदीजी ने जो किसान कर्जमाफी की बात कही है, वह आपकी भावनाओं का फायदा उठाने के लिए कही है।
हम मप्रवासी आपसे अपील करते हैं कि ऐसे अहंकारी, झूठे, कालाबाजारी और पूंजीपतियों के हिमायती भाजपाइयों के किसी बहकावे में न आएं, गुजरात ​का विकास आपके परिश्रम से हुआ था और भविष्य में भी होगा। गुजरात का नाम पूरी दुनिया में आपके परिश्रम और जुबान से है, आपकी चिंता कांग्रेस ने आजादी के बाद से लगातार की है, और आपने हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दिया है, जिसे पूरी दुनिया एक विचारधारा के रूप में पूजती है।
कांग्रेस की केंद्र सरकार हर गांव और हर परिवार में समृद्धि और विकास लाती जा रही है, इसे आपने देखा, परखा और पसीने से सींचा है। कांग्रेस से आपका पीढियों से रिश्ता है।
गांव-गरीब, नौजवान, छात्र, किसान, महिला, बच्चे, हर वर्ग, हर क्षेत्र, हर धर्म की योजनाओं का आप लाभ लीजिए। कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उन पर अमल 3 से 6 माह में ही शुरू हो जाएगा।


———
गुजरात-गुजराती जिंदाबाद
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद

———
सोनिया गांधी पर है विश्वास
घर-घर आधार कार्ड भत्ता-गांव गांव विकास

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 01:07 Kategori: