Friday 21 December 2012

हिमाचल और पीथमपुर की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने बताया है कि आज हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत और मप्र के धार जिले की पीथमपुर नगर पालिका के चुनाव में पिछले 15 साल के बाद कांग्रेस का कब्जा होने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन के प्रांगण में कांग्रेसियों ने ढोल-ढमाकों के बीच एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, आतिशबाजी करके तथा सामूहिक रूप से झूमते हुए अपनी खुशी जाहिर की।


कांग्रेसियों ने इस अवसर पर आपस में बधाइयों का आदान-प्रदान भी किया। इस जश्न में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी, पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ईश्वरसिंह चैहान, शाहवर आलम, कुंदन पंजाबी, गुड्डू चैहान, कुणाल चैधरी, प्रशांत गुरूदेव, धर्मेद्र राय, महेश मालवीय, वीरेन्द्र मिश्रा, मो. तारिक, अजय दुबे, सलाउद्दीन, लक्ष्मीचंद यादव, जयराम पालीवाल और अनवर खान सहित कांग्रेसजनों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर खुशी मनाई।

इस अवसर पर मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पीथमपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस की जीत ने जहां एक ओर म.प्र. में कांग्रेस की जीत का द्वार खोल दिया है-वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं ने अपने प्रदेश की सत्ता कांग्रेस के हाथों में सौंपकर कांग्रेस की रीति-नीतियों और उसके नेतृत्व में यूपीए सरकार द्वारा हाल ही में लिये गए दूरगामी साहसिक फैसलों पर अपने समर्थन की मुहर लगाई है। 

आपने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता से बाहर हुई है। जनादेश का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अगले वर्ष 2013 में  म.प्र. के मतदाताओं का अनुसरण कर भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकेंगे और कांग्रेस को फिर प्रदेश और प्रदेशवासियों की सेवा का अवसर देंगे।    

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 01:25 Kategori: