Saturday 15 December 2012

सोनिया गांधी ‘दिल्ली अन्नश्री योजना’ शुरू करेंगी

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को ‘दिल्ली अन्नश्री योजना’ की शुरूआत करेंगी. यह दिल्ली सरकार का एक प्रमुख खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है. ‘दिल्ली अन्नश्री योजना’ के तहत दो लाख गरीब परिवारों की वयोवृद्ध महिला सदस्य के खाते में प्रति माह 600 रुपये की नकद सब्सिडी का हस्तांतरण किया जाएगा.

सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए पांच अग्रणी बैंकों के साथ गठजोड़ किया है. ये बैंक इस योजना को 1 अप्रैल, 2012 से लागू करेंगे. दो लाख ऐसे गरीब परिवारों को जिन्हें बीपीएल योजना या अंत्योदय अन्न योजना के तहत सब्सिडी पर खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, वे इस योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे.

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, ‘‘ यह मेरी सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसे सोनिया गांधी द्वारा शुरू किया जाएगा.’’ उन्होंने मई में वाषिर्क बजट पेश करते समय इस योजना की घोषणा की थी.

अधिकारियों ने कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में इस योजना पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी परिवार को कल 4,800 रुपये की नकद सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी. यह सब्सिडी पिछले आठ महीनों के लिए होगी. लाभार्थियों की पहचान एक सव्रेक्षण के जरिए की गई है.

उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे चार लाख लाभार्थियों को नकद सब्सिडी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है जो वर्तमान में सब्सिडी पर खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 00:35 Kategori: