Saturday 15 December 2012

कैश सब्सिडी पर कांग्रेस सक्रिय, राहुल के हाथ कमान!

नई दिल्ली\ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की सीधे नकद हस्तांतरण योजना 'आपका पैसा आपके हाथ' सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यवस्थागत परिवर्तन का प्रतीक है। केंद्रीय ग्रामीण विकासमंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा, " उन्होंने (राहुल) कहा कि नकद हस्तांतरण योजना सिर्फ योजना नहीं है बल्कि क्रियान्वयन व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन है।"

मंत्री के अनुसार राहुल ने कहा कि दूरसंचार क्रांति से लोगों के लिए कॉल सेंटर स्थापित किए गए और सीधे नकद हस्तांतरण से आपूर्ति तंत्र का स्वरूप बदलेगा। राहुल ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं से कहा, "मोबाइन फोन क्रांति हमारे देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था है।"

बैठक में 170 लोग उपस्थित थे जिनमें से उन 51 जिलों के पार्टी प्रमुख उपस्थित थे जहां एक जनवरी 2013 से यह योजना लागू होनी है।इस बैठक को राहुल गांधी के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, रमेश एवं पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया।

द्विवेदी ने कहा कि जहां यह योजना लागू हो रही है उसमें से कुछ जिलों की यात्रा राहुल गांधी करेंगे। रमेश के अनुसार फिलहाल यह योजना छात्रवृत्ति में लागू की गई है लेकिन बाद में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, ग्रामीण महिला कर्मियों को मानदेय एवं मनरेगा में भुगतान आधार कार्ड के आधार पर किया जाएगा।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 00:22 Kategori: