Wednesday 19 December 2012

कांग्रेस हदबंदी को लेकर विरोध में उतरी


फगवाड़ा/ फगवाड़ा नगर निगम की हदबंदी को लेकर मामला लगातार गर्माता जा रहा है।  कांग्रेस  हदबंदी को लेकर पक्षपात के आरोप लगा मैदान में आ गई है। मंगलवार को पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नगर निगम की बढ़ाई गई हदबंदी को लेकर पक्षपात किया गया है। फगवाड़ा के कई गावों को शहर में शामिल नहीं किया गया है।


मान ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने राजनीतिक लाभ के लिए हदबंदी की है। नगर निगम की हदबंदी में केवल एक किलोमीटर के क्षेत्र को शामिल किया गया है, जबकि इसमें नौ किलोमीटर के एरिया में पड़ते क्षेत्र को शामिल किया जाना चाहिए था। मान ने कहा कि लाखों लोगों की आस्था से जुड़े कई धार्मिक स्थलों को भी नगर निगम की हदबंदी में शामिल नहीं किया गया है, जो कि पूरी तरह से गलत है। मान ने कहा कि पहले तो फगवाड़ा नगर निगम बनने की श्रेणी में ही नहीं आता। चूंकि फगवाड़ा नगर कौंसिल को नगर निगम बनाने के लिए तयशुदा मापदंड एवं नियम पूरे नहीं हैं। 

हालांकि शहरवासियों के हित में फगवाड़ा को नगर निगम बनाए जाने का काग्रेस पूरी तरह से समर्थन करती है। मान ने कहा कि नगर निगम की हदबंदी में कृपालपुर, भुल्लाराई, नंगल कालोनी, नंगल, खेड़ा, जमालपुर, राजपूत सुन्नड़ा, चक्क हकीम, काशी नगर, मेंहटा, गंढवा सहित अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया जाना चाहिए था। यदि नगर निगम फगवाड़ा की हदबंदी को पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ पुन: न बढ़ाया गया तो काग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रोष प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू करेगी। पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने कहा कि फगवाड़ा में लोगों को राशन कार्ड बनाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर पंजाब महिला काग्रेस की महासचिव कुसुम शर्मा, वरिष्ठ काग्रेसी नेता दलजीत सिंह दरवेश पिंड, जिला कपूरथला काग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील पराशर, पूर्व पार्षद संजीव बुग्गा, पूर्व पार्षद मनमोहन शर्मा, जिला कपूरथला काग्रेस व्यापार सेल के महासचिव राजकुमार राजू, काग्रेसी नेता कृष्ण कुमार हीरो, काग्रेसी नेता अविनाश गुप्ता, काग्रेसी नेता कमल अरोड़ा सहित अन्य काग्रेसी नेता उपस्थित थे।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:29 Kategori: