Wednesday 19 December 2012

गुजरात में कांग्रेसियों पर फायरिंग करने वाला भाजपा विधायक फरार


अहमदाबाद/ सेहरा में मतदान के दौरान फायरिंग के आरोपी भाजपा विधायक जेठा भरवाड़ सोमवार मध्य रात्रि गांधीनगर के अपोलो अस्पताल से फरार हो गया। प्रशासन ने एक पुलिस निरीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर इसकी जांच गोधरा के पुलिस उपाधीक्षक को सौंप दी है। कांग्रेस ने मामले को गंभीर बताते हुए आयोग से इसकी शिकायत की है।


पंचमहाल जिले के सेहरा से तीन बार विधायक चुने गए भरवाड़ पर कई अपराधिक मामले चल रहे हैं, विधानसभा में पोर्न फोटो देखने के मामले में भी उनके खिलाफ शिकायत हुई थी हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी। गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में सोमवार सेहरा में मतदान के दौरान एक केंद्र पर कांग्रेस समर्थकों के साथ कहासुनी के बाद उन पर पथराव हुआ जिससे भड़के भरवाड़ ने अपने गनमैन को इशारा कर हंगामा कर रहे लोगों पर फायरिंग करा दी थी। फायरिंग में तीन लोग घायल हुए जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पथराव में विधायक भरवाड़ को भी चोट आई, उपचार के लिए उन्हें गांधीनगर के अपोलो अस्पताल लाया गया जहां मध्य रात्रि पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गए। लापरवाही के चलते एक पुलिस निरीक्षक समेत पुलिस के आठ जवान निलंबित कर दिए गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी का आरोप है कि पुलिस की शह पर भरवाड़ ने कांग्रेस के प्रत्याशी तखतसिंह के परिजनों पर हमला किया, सिंह के परिवार के तीन जनों को गोधरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:28 Kategori: