Friday 4 January 2013

भाजपा नेताओं के निर्लज्ज बयानों पर पुतला फूंका


इंदौर। मध्यप्रदेश में महिला उत्पीड़न के प्रकरण व वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और भाजपा सरकार व उनके मंत्री लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। अभी-अभी जो ताजा बयान प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया है कि ''महिला मर्यादा लांघेगी तो रावण उठा ले जाएगा।''इस प्रकार के अशोभनीय बयान एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा दिया जाना गलत है और महिला कांग्रेस इसकी निंदा करती है और इस्तीफे की मांग करती है। 


प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जयासवाल ने कहा कि श्री विजयवर्गीय स्पष्ट करें कि महिलाओं की मर्यादा से उनका क्या अभिमत है, मर्यादा लांघने का औचित्य वो विस्तार से बताएं। इसी प्रकार, आरएसएस के सर संघचालक श्री भागवत ने भी जो बयान महिलों को लेकर इंडिया और भारत को लेकर दिया है वो देश विभाजन की मानसिकता को दि​ग्दर्शित करता है। इसके बजाय श्री भागवत भाजपा सरकार को नसीहत दें कि वो अपराधों को नियंत्रित करें और महिलाओं के प्रति अनर्गल बयानबाजी से बचें। 

श्रीमती जायसवाल ने संघ प्रमुख से आग्रह किया कि वो संघ के सम्मान, अस्मिता और सुरक्षा के प्रति संदेश दें, न कि देश के विभाजन की बात करें। 

महिला कांग्रेस की प्रवक्ता नीरू शर्मा ने बताया कि महिला कांग्रेस ने इंदौर के राजबाड़ा पर विजयवर्गीय के महिला विरोधी बयान पर धरना देकर उनका पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की। धरने में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, नरेंद्र सलूजा, इ​म्तियाज बेलिम, राजेश चौकसे, मंजूर बेग, शर्मिला धौलपुरे, गिरिजा पंडित,नीरू शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी एवं अन्य कांग्रेजन उपस्थित थे।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:08 Kategori: