Tuesday 8 January 2013

सामूहिक बलात्कार मामले में तीन बर्खास्त, कांग्रेस के बन्द का ऐलान


छत्तीसगढ/रायपुर/ छत्तीसगढ के कांकेर में शासकीय आदिवासी बालिका छात्रावास में 11 बालिकाओं के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर नौ जनवरी को प्रदेश बन्द का ऐलान किया है। कांकेर पुलिस ने आज इस घटना में गिरफ्तार दोनो आरोपियों शिक्षाकर्मी एवं चौकीदार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।


इस बीच कांकेर की कलेक्टर ने छात्रावास की अधीक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया साथ ही इस मामले को रफादफा करने का प्रयास करने के आरोप में ब्लाक शिक्षा अधिकारी को भी निलम्बित कर दिया। इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद कांकेर समेत राज्यभर में भारी आक्रोश है। नाबालिगो के साथ इस हुई शर्मनाक वारदात ने लोगों को हिला कर रख दिया है।

घटना के विरोध में आमजन एवं राजनीतिक दलों के साथ ही आदिवासी समाज भी सामने आ गया है। कांग्रेस ने आज राज्यपाल शेखरदत्त को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार की बर्खास्तगी की मांग की। ज्ञापन देने वाले दल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी मुख्य रूप में शामिल थे। भाजपा ने घटना के विरोध में कल आठ जनवरी को कांकेर बन्द, जबकि नौ जनवरी को प्रदेश बन्द का आह्वान किया है।
  

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:40 Kategori: