Tuesday 8 January 2013

बरेली सिटी से दौड़ी ब्राडगेज की ट्रेन


उत्तरप्रदेश/बरेली/ लंबे इंतजार के बाद सोमवार को बरेली सिटी से लालकु आं के लिए पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ हो ही गया। कांग्रेस सांसद प्रवीण सिंह ऐरन व पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम वे. रामचंद्रन ने बरेली सिटी से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस एतिहासिक पल का गवाह बनने को स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।


ट्रेन के शुभारंभ के लिए बरेली सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन को शानदार ढंग से सजाया गया था। सुबह दस बजे से ही प्लेटफार्म पर लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के काफी लोग ट्रेन से यात्रा करने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे। सुबह 10.45 बजे सांसद प्रवीण सिंह ऐरन पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समर्थकों के साथ सिटी स्टेशन पहुंचे। जीएम वे. रामचंद्रन, डीआरएम उमेश सिंह, एडीआरएम सोमेश कुमार, सीनियर डीसीएम आशीष भाटिया समेत रेलवे के तमाम अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद 11.05 बजे सांसद, जीएम एवं डीआरएम समेत रेलवे के तमाम अधिकारी प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचे। 11.17 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया। इस दौरान वहां पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण वीके बाहमनी, मुख्य इंजीनियर निर्माण एससी श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम डीजल गौरव सिंह, सीएमएस एमपी रावल, आरके झा, सुरेश मांझी, स्टेशन अधीक्षक एके सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

225 करोड़ की अनुमानित लागत


बरेली सिटी ले लालकुआं रेलखंड के गेज कन्वर्जन पर लगभग 225 करोड़ रुपयों की लागत आई है। इस परियोजना पर वर्ष 2004 में कार्य शुरू किया गया था। रेलखंड पर आठ रेलवे स्टेशन व तीन हाल्ट हैं। गेज कन्वर्जन के दौरान 12 बड़े और 68 छोटे पुलों का निर्माण किया गया है। सिग्नल सिस्टम आधुनिक तकनीक से लैस नॉन इंटरलॉकिंग सहित कलर लाइट सिग्नल है। 18 व 19 अक्तूबर को इस रूट पर सीआरएस का निरीक्षण किया गया था। बहेड़ी रेलवे स्टेशन पर रैक गुड्स व शेड की व्यवस्था की गई है। यहां से व्यापारी अपने माल की लोडिंग-अनलोडिंग करा सकते हैं।

सैकड़ों लोग बने गवाह

ब्राडगेज की पहले ट्रेन संचालन का गवाह सैकड़ों लोग बने। अधिकांश ऐसे थे जो कि पहली ट्रेन पर सिर्फ यात्रा करना चाहते थे। इसके लिए किसी ने इज्जतनगर तक का टिकट लिया तो किसी ने दोहना तक ही यात्रा करने का मन बनाया। वहां मौजूद रहने वालों में देवेंद्र जोशी, इकबाल सिंह बाले, मकदूम खां, महेश पंडित, मोनू पांडेय, सुरेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

लोगों से बातचीत

नई चलने वाली किसी भी पहली ट्रेन में सफर करने का उत्साह ही अलग होता है। मुझे लालकु आं जाना था, ट्रेन से सफर करके ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का मौका था इसलिए मैंने आज ट्रेन की यात्रा चुनी।

- सोनी श्रीवास्तव, यात्री

मैं एसआरएमएस में नौकरी करता हूं। पहली ट्रेन से यात्रा करके मैं भी इस एतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता हूं, इसलिए ट्रेन का सफर चुना।

- मो. इशाक अंसारी, यात्री

बरेली सिटी-लालकुआं रेलखंड पर ट्रेन शुरू होना खुशी की बात है। इस खुशी में शामिल होने के लिए मैं सिर्फ इज्जतनगर तक ही इस ट्रेन से जा रहा हूं।

- मो. शकील खान, यात्री

नए रूट पर नई ट्रेन चली है। सभी में इसको लेकर बहुत खुशी है। मुझे लालकुआं जाना है, इसलिए आज ट्रेन से ही जाऊंगी।

- रिजवाना, यात्री

-------------------

जीएम से बातचीत

जुलाई तक जंक्शन से भी ट्रेन : जीएम


जीएम वे. रामचंद्रन ने बताया कि जुलाई तक बरेली जंक्शन से ट्रेन चलाई जा सकती है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है कि डीजल शेड वाली लाइन का प्रयोग किया जाए। अभी उसकी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। यह संभव हुआ तो बाघ, गरीबरथ, हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन से ही लालकु आं की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा बरेली-कासगंज रूट का गेज कन्वर्जन उन्होंने बजट के अभाव क चलते अधर में फंसे होने की बात कही। इसके लिए अगले साल में उन्होंने 200 करोड़ रुपयों के बजट की आवश्यकता बताई। बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर गेज कन्वर्जन का काम प्रारंभ होने के लिए भी 35 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजे जाने की बात भी उन्होंनें कही।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:41 Kategori: