Tuesday 15 January 2013

कांग्रेस ने फिर बोला पाक पर हमला


नई दिल्ली/ कांग्रेस ने सीजफायर का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान पर सोमवार को एकबार फिर हमला बोला। पार्टी ने पाकिस्तान पर बॉर्डर के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उसने पाकिस्तानी फौज के आतंकवादियों के साथ मिलकर काम करने पर चिंता जताई।



कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि हम जंग के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि हम डर गए हैं। हम अपने जवानों और सेना का अपमान बर्दाश्त करेंगे। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान से शहीद लांसनायक हेमराज सिंह का सिर वापस मांगा है। अल्वी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरह से बार-बार भारत को सॉफ्ट स्टेट बताती है, उससे पाकिस्तान को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि भारत न कभी सॉफ्ट स्टेट था, न है और ना ही कभी बनेगा। उनका कहना था कि भारत ने दोस्तों के साथ दोस्ती की है और दुश्मनों को सबक सिखाया है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:01 Kategori: