Thursday, 17 January 2013

शिक्षा के प्रचार-प्रसार में भी योगदान दें युवा : दिवेश


हरियाणा/पलवल/ युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दिवेश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को पूरा सम्मान मिल रहा है। नौकरियों में पारदर्शिता बरती जा रही है तथा योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। इसलिए कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों के साथ-साथ शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें।


दिवेश गांव जटौली में आयोजित युवा कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सतुआगढ़ी, लहरपुर व माहौली में भी बैठकों को संबोधित किया। इसकी अध्यक्षता पलवल ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद ने की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण पार्टी में युवाओं का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, जबकि विपक्षी पार्टियों की युवा विरोधी नीतियों के कारण युवाओं में निराशा है और वे कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। जटौली में कुंदन सरपंच, खेमचंद सरपंच, लक्खी मास्टर, सतीश कुमार, नरेंद्र एडवोकेट, सागर, रमेश सरपंच, मेमवती, नरेश कुमार, पन्ना पंडित, जगबीर सिंह, नानक सरपंच, सरदार धनीराम, चंद्रभान, गोपाल सरपंच, पूर्व सरपंच बाबू व रविंद्र, उपाध्यक्ष हरेंद्र, प्रवीण दीघोट, मनोज दीघोट, विक्रम होडल, राजेंद्र व जोगेंद्र ने भी अपने विचार रखे।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:39 Kategori: