नई दिल्ली/ नाराज दिख रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री एस एम कृष्णा के स्थान पर वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा को जयपुर में होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर के लिए भारत की विदेश नीति पर बने उप समूह का प्रमुख बनाया गया है।
81 वर्षीय कृष्णा को चिंतन शिविर के लिए विदेश नीति के बारे में बनी एक उप समिति का दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रमुख बनाया गया था। यह उप समिति विदेशी मामलों पर प्रस्ताव का मसौदा तैयार करेगी । लेकिन वियतनाम में अपनी एक पूर्व व्यस्तता के कारण वह चिंतन शिविर में उपस्थित नहीं रह पायेंगे। कृष्णा को हाल ही में कांग्रेस कार्य समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य भी बनाया गया था।
कृष्णा के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने वियतनाम में 18 और 19 जनवरी को एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अपनी स्वीकृति पहले ही दे चुके हैं। उन्हें उस देश के विदेश मंत्री ने आमंत्रित किया है।
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने भारत और विश्व पर उपसमिति के प्रमुख के रूप में आनंद शर्मा के नाम की घोषणा की । उन्होंने कहा कि कृष्णा विदेश गये हुए हैं, इसलिए वह बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे । उन्होंने इस बारे में पार्टी नेतृत्व को पहले ही सूचित कर दिया है ।