Tuesday 15 January 2013

जींद जिला के विकास के लिए सभी कोशिश होगी: हुड्डा


हरियाणा/ हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि जींद जिला के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडी जायेगी। बीरेंद्र सिंह ने आज मुझे जो पगडी पहनाई है उसकी मैं लाज रखूंगा। हम दोनों मिलकर जींद का विकास चाहते है और इसे आगे बढते देखना चाहते है। मुख्यमंत्री श्री हुडडा आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय  बहुगुणा के साथ जींद के उचाना विधानसभा क्षेत्र मं कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सांसद बीरेंद्रग सिंह द्वारा आयोजित विशाल विकास रैली को संबोधित कर रहे थे।


मकर संक्राति के अवसर पर जनता को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री श्री हुडडा ने अलेवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढाकर सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र बनाने और नगूरा में प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र बनाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने उचाना में 50 बिस्तरों के अस्पताल में तेजी लाने की घोषणा की।

इससे पूर्व मुख्यमंती हुडडा ने आज 4 करोड 25 लाख रुपये की लागत से उचाना में बने संयुक्त कार्यालय परिसर गांव खेडी सफा में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित कस्तुरबा गाँधी कन्या विद्यालय और उचाना में नर्सिंग कालेज का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री ने पूर्व इनैलो भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए जींद जिला के विकास में भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यहां से विधायक होते हुए भी विपक्ष के नेता ओमप्रकाश चौटाला ने विधानसभा में क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए कभी आवाज नही उठाई। हुडडा ने कहा कि मैं संक्रात के मौके पर आपके लिए तोहफा लेकर आया हूं और हरियाणा सरकार ने गन्ना के रेट 45 रुपये प्रति क्विंटल बढाये है जो पूरे देश में सर्वाधिक बढौतरी है।

कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदसय वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इलाके व जनता के विकास के लिए व कांग्रेस को मजबूत करते हुए वे मुख्यमंत्री हुडडा के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चौटाला जैसी अप्रजातांत्रिक और जातिवादी ताकतों को उभरने से रोका जाना चाहिए। उन्होंन कहा कि मेने हमेशा ईमानदारी का साथ दिया है और बेईमारी के खिलाफ लडाई लडी है। चौटाला जैसी ताकतों को हरियाणा के लिए बेहद खतरनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता को चाहिये कि वह बदले की भावना से काम करने वाली और जात पात की राजनिति करने वालों को सबक सिखाये । उन्होंने कहा कि यह जिला गलब रास्ते पर ना चले जाएं और यहां का युवा न भटके इसके लिए कांग्रेस का साथ दें।

बीरेद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हुडडा को कोई दोष नही है। जिला जींद की जनता का दोष है कि उन्होंने जिला की पांचों सीटें विपक्षी पार्टी को जीतवा दी क्योकि आज जिला से एक भी कांग्रेस विधायक नही है जो यहां की आवाज उठा सकें।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:59 Kategori: