
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे और कमलनाथ आदि नेताओं ने भी शक्ति-स्थल पहुंचे और अपनी प्रिय नेत्री को स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुखर्जी, अंसारी और सोनियाजी ने तिरंगा और गुब्बारे आकाश में उड़ाए।
इंदिराजी के रेकार्डेड भाषणों के साथ ही देश—भक्ति गीत भी इस अवसर पर पेश किए गए। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुत्री थीं। वे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और उनका जन्म 19 नवंबर को इलाहाबाद के आनंद भवन में हुआ था।