नई दिल्ली/ दिल्ली में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार पर कांग्रेस ने कहा कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं। पार्टी ने आगाह किया कि यह घटना केवल आंकड़ों में दर्ज होकर न रह जाए।
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने मंगलवार को कहा, ''हम इस घटना की बर्बरता से बेहद व्यथित हैं। इसे केवल आंकड़े के रूप में नहीं रहने देना चाहिए।''
चौधरी ने पीडितों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने एवं बलात्कारियों को सजा देने के लिए के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि समाज को बलात्कारियों की भत्र्सना करनी चाहिए।
चौधरी ने कहा, ''हमें बलात्कारियों पर एक साथ सामाजिक दबाव बनाने की आवश्यकता है। सजा काटने के बाद भी दोषियों को किसी भी उत्सव में नहीं बुलाना चाहिए।''
बलात्कार पीडि़तों को त्वरित न्याय दिलाने की मांग को लेकर राज्यसभा की अन्य महिला सदस्यों सहित चौधरी दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार एवं केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से बुधवार को मुलाकात करेंगी।