Friday, 21 December 2012

राहुल ने जहां प्रचार किया, वहां कांग्रेस जीती: तिवारी

नई दिल्ली/ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनीष तिवारी ने गुरुवरा को कहा कि हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और जहां-जहां महासचिव राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार किया वहां पार्टी को जीत हासिल हुई।


तिवारी ने कहा,'हमने बेहतर प्रदर्शन किया है, लिहाजा, निश्चित तौर पर मेरा मानना है कि यदि किसी को जश्न मनाना चाहिए तो वह है कांग्रेस पार्टी।'

उन्होंने कहा,'दिलचस्प तो मेरा यह मानना है कि इसे समझा जाना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में राहुल गांधी ने जिन 12 या 13 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया, यदि मेरी जानकारी सही है तो, उनमें सभी में कांग्रेस को जीत मिली है और वह भी अच्छे खासे अंतर से।'

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 01:19 Kategori: