मध्य प्रदेश/गुना/ कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिल्ली गैंगरेप की जितनी निन्दा की जाये कम है। उन्होने कहा कि ऐसी वीभत्स घटना के विरोध में जन आंदोलन व जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया जाना चाहिये। सिंह गुना जिले के राधौगढ में आज दिल्ली गैंगरेप के विरोध में उनके भाई पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कैंडल मार्च को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने केन्द्र सरकार से मांग की है कि पीडिता के संपूर्ण इलाज का खर्च सरकार वहन करे तथा स्वस्थ होने पर केन्द्र सरकार ही उसे नौकरी दे। सिंह ने पीडिता के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रर्थना करते हुये जनजागरण मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिये अपने भाई को बधाई भी दी।