बिहार/अरवल/ जिला कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय सांस्कृति भवन में हुयी जिसकी अध्यक्षता पूर्व महासचिव सह मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा ने की। उक्त आशय की जानकारी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
जारी बयान में उन्होने कहा है कि बैठक में सर्वसम्मति से व्यवहार न्यायालय के गठन किये जाने की मांग की गयी। व्यवहार न्यायालय नहीं रहने से जिला मुख्यालय से छत्तीस किलोमीटर तथा जिले के दक्षिणी क्षेत्र से पचास से साठ किलोमीटर की दूरी तय कर जहानाबाद जाना जाता है। जिससे गरीब व आम लोगों को अधिक समय व पैसे की बर्बादी होती है। साथ ही काफी परेशानी भी झेलनी पड़ती है। व्यवहार न्यायालय नहीं रहने के कारण अधिवक्ताओं को भी काम का अभाव है। अधिवक्ता भवन के अभाव में अधिवक्ताओं को पेड़ के नीचे बैठकर कार्य करना पड़ता है। जबकि अरवल को राजस्व जिला बने बारह वर्ष बीत गये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर शीघ्र ही व्यवहार न्यायालय का गठन नहीं हुआ तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। बैठक में संजय कुमार सिन्हा, गुलाम मुस्तफा, इसलाम अंसारी, राजू विश्वकर्मा, सुनिल कुमार, डा. कानून राशिद हुसैन, जितेन्द्र कुमार, मो. कमलाउद्दीन, सुनिल कुमार सहित कई लोग शामिल थे।


