उत्तर
प्रदेश\गोंडा\ जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को कांग्रेस भवन में
आयोजित हुई जिसमें एफडीआइ के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय
लिया गया।
जिलाध्यक्ष विजय कृष्ण पांडेय ने कहा कि खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष
पूंजी निवेश से किसानों, व्यापारियों व आम जन को मिलेगा। विरोधी पार्टियां
जानती हैं कि जनता को इससे लाभ होगा इसलिए वह इसका विरोध कर रही हैं। जिला
प्रवक्ता विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी 2014 लोकसभा चुनाव की तैयारी में
अभी से जुट गई है।
केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं से
आमजन को लाभ दिलाने के लिए पार्टी ग्राम स्तर पर समिति का गठन करेगी। हर
माह केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा इसकी समीक्षा करेंगे। अमर
यादव, अतीकुज्जमा, डॉ.बीएल चौबे, वासुदेव शुक्ल, बांकेलाल पासवान ने भी
संबोधित किया।