उत्तर प्रदेश/शाहजहांपुर/ कांग्रेस सेवादल शहर कमेटी द्वारा चलाए जा रहे बिजली कटौती व शराब के विरोध में चौथे दिन क्रमिक अनशन जारी रहा। मंगलवार को भी कोई सक्षम अधिकारी अनशनकारियों की बात सुनने नहीं पहुंचा।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव कुमार गुप्ता ने की। अनशन में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष मो. कैफ हसन खां व एनएसयूआइ के महासचिव रामजी अवस्थी को आल इंडिया कांग्रेस के मेम्बर शाहिद अनवर कुरैशी व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इकबाल अंसारी ने फूलमाला पहनाकर अनशन पर बैठाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष सुहेल बेग ने कहा कि प्रशासन आंखें मूंदकर न बैठे। अगर हम गांधीवादी बन सकते हैं तो हम क्रांतिकारी भी बन सकते हैं। मो. कैफ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं होने वाली हैं। अगर बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो छात्र सड़कों पर उतर कर हंगामा करेंगे। संजीव कुमार गुप्ता ने कहा सड़कों पर पुतले दहन किए जाएंगे और चक्का जाम किया जायेगा। 22 दिसंबर से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। एनएसयूआइ व युवा कांग्रेस ने कांग्रेस सेवा दल के चल रहे अनशन को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम में धर्मेद्र दीक्षित, विपिन त्रिपाठी, जीशान, शाका, मो. फरमान, देवेंद्र प्रजापति, अनूप वर्मा, प्रशांत कठेरिया, संदीप कुमार गुप्ता, रामकुमार वर्मा, आशीष वर्मा, मो. मो. फुरकान, इंतजार हुसैन, संदीप मिश्र आदि मौजूद थे।