Wednesday 16 January 2013

'10 सिर' वाला बयान अनुचित-कांग्रेस


नई दिल्ली/ कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा नेता सुषमा स्वराज की 'एक सिर के बदले दस सिर' लाने की टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करना उचित नहीं है।


पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह के बयान देना या इस तरीके से इस मुद्दे पर राजनीति करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका बयान उचित नहीं है और भाजपा को ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

उनसे सुषमा स्वराज की कल की उस टिप्पणी के बारे में प्रतिक्रिया पूछी थी कि अगर पाकिस्तान शहीद सैनिक हेमराज का सिर नहीं लौटाता तो भारत को पाकिस्तान से कम से कम दस सिर लाना चाहिए।

अल्वी ने इस सवाल को टाल दिया कि एक सैनिक के सिर काटने की घटना के मद्देनजर क्या वे कारगिल जैसे संघर्ष की स्थिति देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं कह सकता कि भविष्य में क्या होगा।

उन्होंने कहा कि हम हर तरह की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम युद्ध नहीं चाहते, दोस्ती चाहते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने हालांकि पाकिस्तान में आंतरिक गड़बड़ियों के बारे में कुछ बोलने से यह कहते हुए इनकार किया कि यह उनका अंदरूनी मामला है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:40 Kategori: