Tuesday 22 January 2013

जनमुद्दों पर कांग्रेस का आंदोलन का फैसला

उड़ीसा/राउरकेला/ कांग्रेस के कृषक मोर्चा के आह्वान पर 28 जनवरी को राज्य भर में जिला से लेकर प्रखंड व नगरपालिका कार्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में जनमुद्दों पर कांग्रेस की राउरकेला जिला इकाई ने नगरपालिका को घेरने का निर्णय लिया है। इसके लिए हुई प्रस्तुति बैठक में पार्टी के वरीय नेता एक मंच पर आए। 28 जनवरी को प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने सभी से सहयोग का अनुरोध किया गया।

कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष निहार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरीय नेता प्रभात महापात्र, दिलीप महापात्र, बीरेन सेनापति, रमेश बल, प्रभाती मिश्र, उमेश सरन, पुष्पा लेंका, सुशील किंडो, भीम महतो, सुनील पटनायक,बादल श्रीचंदन, रश्मि पाढी, प्रकाश पासवान, गोव‌र्द्धन कुशल, श्रीनारायण, तरुण कुशल, प्रफुल्ल सुन्यानी, रमेश महंती आदि मुख्य रूप से शामिल होकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। 

राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा राउरकेला में नगरपालिका द्वारा आम जनता को मौलिक सुविधा मुहैया कराने के बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के मामले को जनता के समक्ष ले जाने के लिए यह आंदोलन किए जाने की जानकारी पार्टी की ओर से दी गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विकास के नाम पर अनुदान का बंदरबांट हो रहा है। गरीबों के हक के चावल को हड़़पा जा रहा है। राउरकेला को नगर निगम का दर्जा दिलाने में विफलता की तीखी आलोचन पार्टी नेताओं ने करते हुए 28 जनवरी के पूर्वाह्नं नगरपालिका घेराव को सफल बनाने सभी से सहयोग की कामना की गई।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 04:07 Kategori: