Wednesday 16 October 2013

चंडीगढ़ में बिखर रही है कांग्रेस

चंडीगढ़। सेक्टर-17 में मल्टीलेवल पार्किंग के शिलान्यास समारोह में कांग्रेस की गुटबाजी को भी उजागर कर दिया। कांग्रेस के 12 में से 7 पार्षद इस समारोह में भाग लेने के लिए नहीं आए। सीनियर डिप्टी मेयर कश्मीर देवी राणा और डिप्टी मेयर सतीश कैंथ ने इस समारोह से दूरी बनाई रखी।

वहीं जिन दो पार्षद (पूर्व मेयर राजबाला मलिक और मनोनीत पार्षद सुरेंद्र बग्गा) ने इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए पिछले साल काफी मेहनत की और प्रशासन के वास्तुकार विभाग से कई बार बैठक कर मंजूरी दिलवाई, वे भी इस समारोह से दूर रहे। नगर निगम के कुल 35 में से 11 पार्षद ही समारोह में शामिल हुए।

सूत्रों का कहना है कि सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर सहित सात पार्षदों ने सांसद पवन बंसल का नाम निमंत्रण कार्ड में न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस समारोह में भाग नहीं लिया। कांग्रेस पार्षद सतप्रकाश अग्रवाल तो निमंत्रण कार्ड पर बंसल का नाम न होने पर पहले ही विरोध जाहिर कर चुके है।

समारोह में न आने के ये बताए कारण
यह प्रोजेक्ट बिना चर्चा के पास हुआ था जबकि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद इस प्रोजेक्ट में कई खामियां हैं।
- अरुण सूद, भाजपा पार्षद दल के नेता

मुझे किसी काम से शहर से बाहर जाना पड़ा जिस कारण समारोह में शामिल नहीं हो सकी।
- राज बाला मलिक, पूर्व मेयर एवं कांग्रेस पार्षद

समारोह के मुख्य अतिथि को लेकर किसी से भी कोई राय नहीं ली गई।
- सतप्रकाश अग्रवाल, कांग्रेस पार्षद

मनोनीत में भी हो रहा बिखराव
कांग्रेस को मनोनीत पार्षदों का समर्थन प्राप्त है लेकिन अब मनोनीत पार्षदों में भी बिखराव हो रहा है। शिलान्यास समारोह में 9 में से 4 मनोनीत पार्षदों ने भाग लिया जिसमें एमपी कोहली, बाबू लाल, अमृत तिवारी और अरुणा गोयल का नाम शामिल है।

सतिंद्र सिंह नहीं माने :
भाजपा की ओर से सभी पार्टी के 9 पार्षदों को शिलान्यास समारोह से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया था लेकिन भाजपा पार्षद सतिंद्र सिंह नहीं माने। समारोह में अकाली पार्षद मलकीयत सिंह ने भी भाग लिया जबकि बसपा पार्षदों ने इस समारोह में भाग न लेकर बहिष्कार किया। निर्दलीय पार्षद गुरचरण दास काला भी समारोह में भाग लेने के लिए नहीं आए। काला भी मेयर से नाराज चल रहे है।

शहर की हस्तियों ने लिया भाग
समारोह में कांग्रेस के सीनियर नेता भी काफी कम थे। कांग्रेस अध्यक्ष बीबी बहल ने भी इस समारोह में शामिल नहीं हुए। समारोह में एडवाइजर केके शर्मा, गृह सचिव अनिल कुमार, वित्त सचिव वीके सिंह, आईजी आरपी उपाध्याय, मुख्य वन संरक्षक संतोष कुमार, मुख्य अभियंता एसएस बिडा और भी थे।

इसके अलावा भाजपा के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, पूर्व मेयर रविंद्र सिंह पाली, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, पार्टी उपाध्यक्ष डीडी जिंदल, जतिंद्र सिंह धामी, विशु दुग्गल, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरमेल केसरी, गुरप्रीत सिंह गापी, फॉसवेक चेयरमैन पीसी सांघी, सेक्टर-18 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चोपड़ा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह, महासचिव अनिल वोहरा, यादविंद्र मेहता, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत, शीला फूल सिंह, वीरेंद्र रावत, पूर्व पार्षद चंद्रमुखी शर्मा आदि भी मौजूद थे। 

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 01:38 Kategori: