Wednesday 16 October 2013

दिल्ली में बीजेपी को चुनाव प्रचार तक नहीं करने दे रही शीला सरकार

नई दिल्ली। बीजेपी ने पुलिस, कांग्रेस और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि एमसीडी की पेड साइट में लगाए गए उसके होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है। बीजेपी ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी है। उसका कहना है कि अगर आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वह कोर्ट की शरण में जाएगी।

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार ने 19 एसएचओ के तबादले की आड़ में 40 एसएचओ के तबादले कर दिए।

19 एसएचओ तीन साल से अधिक समय से एक ही जगह पर थे, इसलिए उन्हें बदलना जरूरी था। लेकिन सरकार ने अपने फायदे के लिए एचएचओ के तबादले अपने हिसाब से कर दिए। दिल्ली को एक पुलिस स्टेट में बदल दिया गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस परेशान कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ये तबादले चुनाव के नतीजे को प्रभावित करने के लिए किए हैं। चुनाव आयोग को सरकार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग कुछ कर नहीं रहा है। लगता है, कांग्रेस, पुलिस और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत है।

उन्होंने बताया कि बीजेपी ने प्रचार के लिए एमसीडी की 263 साइटें बुक की हैं। यहां बीजेपी के होर्डिंग लगाए गए। लेकिन संबंधित अधिकारियों को सारे दस्तावेज दिखाने के बाद भी इन साइटों से बीजेपी के होर्डिंग हटाए जा रहे हैं या उन्हें फाड़ा जा रहा है। अजमेरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, जीके-1, आरके पुरम, मयूर विहार, फ्रैंड्स कॉलोनी, हौज खास सहित कई जगहों पर बीजेपी के पोस्टर हटाए गए हैं। यह कार्रवाई जारी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर संबंधित एसएचओ होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हमने संबंधित एसडीएम, चुनाव आयोग के सीईओ और संबंधित एरिया के प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दे दी है। लेखी ने कहा कि पार्टी को आर्थिक नुकसान हुआ है। हमारे कार्यकर्ताओं को 5-6 घंटे थाने में बैठाकर रखा गया और धमकी दी गई कि जेल में बंद कर दिया जाएगा।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 01:42 Kategori: