Sunday 18 November 2012

ममता के अविश्वास प्रस्ताव में दम नहीं

 रांची। यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के तृणमूल कांग्रेस के फैसले को कांग्रेस ने बीजेपी के 'करीब जाने के समान' बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव गिर जाएगा क्योंकि सरकार को 305 सांसदों का समर्थन हासिल है।

कांगेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस जैसी 19 सदस्यों वाली पार्टी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना न सिर्फ बीजेपी से बल्कि सीपीएम से भी उसकी नजदीकी दर्शाता है।' उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव गिर जाएगा क्योंकि सरकार को 305 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।

आरजेडी, एसपी, बीएसपी और जेडी (एस) के समर्थन का जिक्र करते हुए अहमद ने कहा, 'जरूरी संख्या 272 ही है लेकिन यूपीए को 305 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।'अहमद ने कहा कि ममता अब कभी नहीं कहेंगी कि कांग्रेस, सीपीएम की बी टीम है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:58 Kategori: