Saturday 17 November 2012

उत्तरप्रदेश में गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने राज्य सरकार से प्रदेश की सभी चीनी मिलों में बिना देरी के पेराई शुरू कराने और नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य 325 रुपये घोषित करने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि पिछले साल पेराई सत्र में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 240 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया था, जो नाकाफी था। इसके विरोध में पूरे प्रदेश में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन भी किया था।

उन्होंने कहा कि इस साल किसानों को गन्ने की उपज में काफी अधिक लागत आई है इसलिए राज्य सरकार को कम से कम 325 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित करना चाहिए।

खत्री ने कहा कि पेराई सत्र अक्टूबर में ही शुरू हो चुका है लेकिन प्रदेश की 113 चीनी मिलों में से कुछ मिलों में ही पेराई शुरू हो पाई है। उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना खेत में खड़ा है, लेकिन अभी तक अधिकांश चीनी मिलों द्वारा गन्ने की खरीददारी शुरू नहीं की गई है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:26 Kategori: