Sunday 18 November 2012

सोनिया गांधी तय करेंगी हिमाचल का मुख्यमंत्री: ठाकुर कौल सिंह

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में मुख्यमंत्री का मनोनयन निर्वाचित विधायकों को विश्वास में लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही करेंगी. हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार से नाराज मतदाताओं ने रिकार्ड मतदान दर्ज करवाकर कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया है.

यह बात कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह ने ऊना में कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लड़ाई प्रदेश में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का मनोनयन निर्वाचित विधायकों को विश्वास में लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही करेंगी और वे किसी भी भ्रष्टाचार आरोपित व्यक्ति को पार्टी का नेतृत्व नहीं दे सकतीं.

ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के अनुशासन का पालन करते आए हैं. उनकी कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया में सदैव अटूट निष्ठा रही है. अनुशासन की बात तो वे करें जो स्वयं अनुशासन में रहे हों.

अगर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनती है तो क्या वह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का अनुशासित सिपाही होने के कारण उच्चकमान का हर फैसला उन्हें स्वीकार्य है.

कौल सिंह ने कहा कि धूमल सरकार ने प्रदेश के हितों को बाहरी लोगों के हाथों बेचा है. स्वयं भाजपा से निकल हिलोपा में गए भाजपा नेताओं व भाजपा

सांसद सुशांत ने धूमल सरकार को अब तक की भ्रष्टतम सरकार बताया. शांता कुमार ने भी भ्रष्टाचार में धूमल सरकार को दूध का धुला न होने की बात कही है.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:08 Kategori: