Saturday 10 November 2012

यदि सबूत है तो सामने लाएं केजरीवाल: कांग्रेस

नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने मीडिया के जरिए लोगों पर वित्‍तीय अनियमित्‍ता के आरोप लगाने वाले इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन के नेता अरविंद केजरीवाल की खिंचाई की है और कहा है कि उनका लक्ष्‍य सिर्फ लोगों को बदनाम करने के अलावा और कुछ नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि अगर केजरीवाल के पास कोई सबूत है तो उन्‍हें सरकार या किसी सरकारी एजेंसी को देना चाहिए।

सिर्फ मीडिया के सामने आरोप लगाने से वह किसी को बदनाम कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ ठोस हासिल नहीं कर सकते। इससे पता चलता है कि वह सिर्फ लोगों को बदनाम करने में दिलचस्‍पी रखते हैं। इसके अलावा उनका और कोई मकसद नहीं है। राशिद ने केजरीवाल को चुनौती दी कि अगर उनके पास कोई ठोस दस्‍तावेज हैं, तो उन्‍हें सरकार को सौंपना चाहिए।अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो कानून अपने तरीके से कार्रवाई करेगा।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:42 Kategori: