Monday 17 December 2012

कांग्रेस 20 से करेगी बेमियादी बंद

पश्चिम बंगाल/चामुर्ची/  इलाके में पानी, बिजली, जमीन का पट्टा सहित खानावर्ती नदी की ओर जाने वाली सड़क के विकल्प की मांग को लेकर चामुर्ची अंचल कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 दिसंबर से चामुर्ची ग्राम पंचायत क्षेत्र में बेमियादी बंद कराने का निर्णय लिया है। यह जानकारी रविवार को जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज तमांग ने दी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय चामुर्ची भारतीय पाठशाला जूनियर हाई सकूल में चामुर्ची अंचल कांग्रेस कमेटी एवं चामुर्ची अंचल महिला कांग्रेस कमेटी की संयुक्त सभा में लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा क्षेत्र की मांग को दीर्घ दिनों से अनदेखी की जा रही है। विभिन्न समय पर राजनीतिक दल एवं गैर सरकारी संगठन द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बावजूद भी किसी तरह का सकारात्मक पहल नहीं हो रही है। फिलहाल लोगों में क्षोभ बढ़ रहा है। सभा में चामुर्ची अंचल कांग्रेस के संयुक्त सचिव राजेन क्षेत्री, कार्यकारी सभापति मो. सोहरव , सभापति कमरूद्दीन अंसारी, नर बहादुर विश्वाकर्मा, धाना मुर्म उपस्थित थे। 

मनोज तमांग ने बताया कि चामुर्ची इलाके के कठालगुड़ी, फारसबस्ती, चामुर्ची बाजार, चामुर्ची बागान इलाके में पानी की समस्या है। प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों को जमीन का पट्टा नहीं हुआ है। फारसबस्ती से नदी जाने वाली सड़क एक माह से बंद है। वहीं चूनाभट्टी से नदी जाने वाली सड़क भी बंद कर रखी गई है। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों बड़े-बड़े वाहन चामुर्ची बाजार के रिहायसी इलाके से गुजरने से प्रदूषण सहित दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं कठालगुड़ी इलाके में बिजली की समसया है। इन सभी समस्यों के समाधान हेतु बंद करने का निर्णय लिया गया है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 04:05 Kategori: