Tuesday 11 December 2012

गुजरात में सिर्फ एक आदमी के सपने पूरे हो रहे हैं: राहुल गांधी

जामनगर में अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी पर सीधा हमला किया. राहुल ने गुजरात में सूचना का अधिकार कानून लाने का श्रेय कांग्रेस पार्टी को देते हुए कहा कि, अगर कांग्रेस पार्टी सूचना का अधिकार कानून नहीं लाती तो यहां हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों के बारे में पता नहीं चलता.

राहुल ने आरोप लगाया कि गुजरात विधानसभा साल के 25 दिन ही काम करता है. उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि गुजरात में आम आदमी के सपने नहीं बल्कि सिर्फ एक आदमी के सपने पूरे हो रहे हैं.

राहुल के मुताबिक गुजरात में सिर्फ एक आदमी की सुनी और कही जाती है. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने जामनगर की चुनावी रैली में अपने भाषण के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम लेकर निशाना साधा.

राहुल ने कहा कि सच्चा राजनेता जनता की आवाज़ सुनता है और उसे ही आगे बढ़ाता है लेकिन गुजरात सरकार और इसके मुखिया को सिर्फ अपनी आवाज़ सुनाई देती है. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में तीन दिन में सिर्फ 25 मिनट के लिए पानी मिलता है फिर भी गुजरात चमक रहा है. राहुल ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी मेरे राजनैतिक गुरु हैं.

उन्होंने कहा कि अगर एक राजनेता को लंबी सोच रखनी है तो उन्हें अपने लिए नियम बनाने होंगे. उन्हें देश के हर व्यक्ति की आवाज सुननी चाहिए चाहे वो अमीर हो, ग़रीब हो या किसी भी जाति का. अगर गांधी जी हर किसी की आवाज़ को नहीं सुनते तो देश में लोकतंत्र नहीं आता. मैं इसके लिए गुजरात का आभारी हूं क्योंकि गांधी जी गुजरात से थे.

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 06:31 Kategori: