Saturday 8 December 2012

हाईकमान ने किया गुजरात पर फोकस

अहमदाबाद। पहले चरण के चुनाव के आखिरी दिनों में कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार मैदान में उतार रही है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी 7 दिसंबर को राज्य के दो स्थानों पर सभाओं को संबोधित कर चुकी हैं। उनके अलावा प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहनसिंह और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का दौरा कार्यक्रम भी तय हो चुका है।

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह 9 दिसंबर को नवसारी जिले के वांसदा में सभा को संबोधित करेंगे। सोनियाजी 10 दिसंबर को उत्तर गुजरात के पाटण जिले के सिद्धपुर और मध्य गुजरात के खेड़ा जिले के सेवलिया में सभाओं को संबोधित करेंगे। 11 दिसंबर को राहुलजी की साणंद, अमरेली और जामनगर में सभा होगी।

प्रथम चरण के मतदान के ऐन पहले कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को गुजरात में उतार दिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़े शहरों में सभाएं कर भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ अलख जगा रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरमेन शंकरसिंह वाघेला एक दिन में विभिन्न तहसीलों में मेराथान सभाएं ले रहे हैं। शनिवार और रविवार—इन दो दिनों में वाघेला कुल 13 सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रचार की गूंज थमे उसके पहले कांग्रेस ने अपनी पूरी शक्ति प्रचार में झोंक दी है।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 05:45 Kategori: