Wednesday 19 December 2012

कार्यकर्ताओं की मांग पर दुबारा आए राहुल गांधी


उत्तर प्रदेश/अमेठी/ कार्यकर्ताओं की मांग पर महीने भर में ही दुबारा अमेठी आए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें अपने समूहों का विस्तार करने की शिक्षा दी। राहुल ने एक महिला से समूह में कम से कम दस महिलाओं को जोड़ने का वादा भी लिया।


राहुल का यह दौरा पिछले दौरे से बिल्कुल अलग रहा। इस बार राहुल का न तो कोई सियासी कार्यक्रम था न ही उनके साथ कुर्ता-पैजामा वालों की सियासी फौज। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को घर दिखाने ले आए राहुल पिछले तीनों दौरों से अलग अंदाज में दिखे। फुर्सतगंज हवाई पट्टी पर उतरते ही अब्दुल्ला व जम्मू कश्मीर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज के साथ ही राहुल फुर्सतगंज तिराहे पर स्थित राजू की दुकान पर चाय पीने चले गए। 

राहुल ने अपने पिछले दौरे पर राजू से चाय पीने का वादा किया था। कांग्रेस महासचिव ने अपने इस दौरे पर अल्पसंख्यक बहुल गांवों को ही चुनकर एक नया संदेश देने की कोशिश की। यहां से निकलकर राहुल पूरे गिरधारी गांव पहुंचे। यहां समूहों की महिलाओं के साथ राहुल ने बैठक की। पूरे गिरधारी से राहुल का काफिला कासिमपुर गांव पहुंचा। यहां रोशनी महिला ग्राम संगठन के बैनर तले आयोजित समूह की महिलाओं की बैठक में राहुल मेहमानों के साथ पहुंचे। 

लगभग एक घंटे तक चली मैराथन बैठक में राहुल एक शिक्षक के रूप में नजर आए। राहुल ने महिलाओं से समूह से होने वाले नफा नुकसान के बाबत बातचीत की। संगठन पर जोर देते हुए राहुल ने हर महिला को अपने नीचे दस महिलाओं को और जोड़ने की बात कही। राहुल ने कहा कि इस प्रकार एक से दस और दस से दस हजार। जिस दिन आप दस हजार हो जाएंगी गरीबी अपने आप ही मिट जाएगी। राहुल ने स्वास्थ्य व शिक्षा के बारे में भी महिलाओं से बातचीत की। अमेठी सांसद ने कहा कि अंग्रेजी सीखना अब बहुत जरूरी हो गया है। बिना इसके तरक्की संभव नहीं है।

उमर अब्दुल्ला ने दिया कश्मीर का न्यौता


मेहमान बनकर अमेठी आए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व जम्मू कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने समूह की महिलाओं को कश्मीर आने का न्यौता दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि आप लोग कश्मीर में आकर वहां की महिलाओं को भी ये चीजें सिखाएं।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 02:25 Kategori: