Tuesday 25 December 2012

डीएम कार्यालय में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

उड़ीसा/सुंदरगढ़/ सुंदरगढ़ युवा कांग्रेस ने सोमवार को जिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर बेरोजगारी, धान खरीद में किसानों का शोषण समेत पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिलापाल ने इस दिशा में शीघ्र पहल का भरोसा दिया।


सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धान की कीमत 1200 रुपये की जगह 900 रुपये क्विंटल लेने तथा संग्रह केन्द्र सप्ताह में दो दिन खोलने पर क्षोभ प्रकट किया गया। उद्योगों में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति आदि पर भी जोर दिया गया। 

महासचिव हरीश कुमार रक्सा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुंदरगढ़ अंजन पटेल, उपाध्यक्ष अभय मानसिंह, तलसरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभानू परुआ, राजगांगपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रसन्नजीत सामल, छात्र कांग्रेस अध्यक्ष आशीष पसायत, महासचिव दीपक आचार्य, शोभन होता, सुशील गुप्ता, सौम्यरंजन जेना, अशोक कुमार गिरी, प्रकाश पासवान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष देवस्मिता सामल, युवा इंटक की कार्यकारी अध्यक्ष संगीता सिंह, बीरमित्रपुर टाउन कांग्रेस अध्यक्ष गौरीशंकर दीप, बड़गांव टाउन अध्यक्ष चिंतामणि साहू, टांगरपाली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, सुंदरगढ़ टाउन कांग्रेस अध्यक्ष कालीपद सामल, रेवती महानंदिया, टीएन चतुर्वेदी, मित्रभानू सेठ, मुरलीधर पटेल, प्रदीप प्रताप नायक समेत युवा, महिला व जिला कांग्रेस कर्मी शामिल हुए।

ads

Ditulis Oleh : shailendra gupta Hari: 00:44 Kategori: